अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति डोनॉल्ड ट्रम्प को कई अपराधों के लिए आरोपित किया गया है। एक न्यायपीठ ने कल एक अभियोग पत्र जारी किया जिसमें उन पर 2020 के चुनाव में डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बाइडन से हुई हार को पलटने के प्रयास का आरोप लगाया गया है। इस वर्ष यह चौथी बार है जब श्री ट्रम्प पर आपराधिक आरोप लगाए गए हैं। ट्रम्प के पूर्व वकील रूडी ग्यूलियानी, व्हाइट हाउस के पूर्व स्टॉफ प्रमुख मार्क मिडोज, व्हाइट हाउस के पूर्व वकील जॉन इस्टमैन और न्याय विभाग के पूर्व अधिकारी जैफरी र्क्लाक सहित 18 अन्य लोगों को भी इस मामले में आरोपित किया गया है। फॉल्टन काउंटी डिस्ट्रिक्ट एटॉर्नी फानी विलिस के आरोप पत्र में इन लोगों को एक आपराधिक संगठन बताया गया है और धोखाधडी तथा ठगी सहित कई अपराधों के लिए दोषी बताया गया है।
इस बीच, श्री ट्रम्प ने अपने ऊपर लगे आरोपों से इंकार किया है और कहा है कि डेमोक्रेटिक पार्टी से जुड़े फानी विलिस की जांच राजनीति से प्रेरित है। उन्होंने पहले के तीन आपराधिक मामलों में दोषी न होने की दलील दी है।
