छत्तीसगढ़ में इंफ्रास्ट्रक्चर के नाम पर कोई भी डेवलपमेंट नहीं हुआ:डॉ. प्रमोद सावंत | The Voice TV

Quote :

"आप जिस दिन बुरे विचारों के ऊपर अपने अच्छे विचारों को रख देंगे, उस दिन जिंदगी खुद-ब-खुद और बेहतरीन हो जाएगी।"

National

छत्तीसगढ़ में इंफ्रास्ट्रक्चर के नाम पर कोई भी डेवलपमेंट नहीं हुआ:डॉ. प्रमोद सावंत

Date : 16-Sep-2023

 रायपुर, 16 सितंबर। भारतीय जनता पार्टी की परिवर्तन यात्रा में शामिल होने रायपुर पहुंचे गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने शनिवार को भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में पत्रकारों से कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री झूठे वादे करने में माहिर हैं और झूठा प्रदर्शन कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ में इंफ्रास्ट्रक्चर के नाम पर कोई भी डेवलपमेंट नहीं हुआ, केवल बड़े-बड़े बैनर-पोस्टर लगाकर विज्ञापनों पर पैसा खर्च किया गया।

प्रमोद सावंत ने प्रदेश में चल रही परिवर्तन यात्रा की जिक्र करते हुए कहा कि माता कौशल्या की भूमि पर मुझे पहली बार आने का मौका दिया। अटल बिहारी वाजपेयी का राज्य बनाने में बहुत बड़ा योगदान है, उनके कारण यह राज्य बन सका। उनको मैं याद करता हूं, और बाकी स्वतंत्रता सेनानियों को भी मैं याद करते हुए इस परिवर्तन यात्रा में शामिल होने के लिए आया हूं। छत्तीसगढ़ के लोगों से उम्मीद है और निश्चित रूप से यहां की सरकार परिवर्तन करके एक बार यहां पर भाजपा की सरकार लाएंगे।

उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में जितना धान उत्पादन होगा, केंद्र सरकार उसको लेने के लिए तैयार है। कांग्रेस ने घोषणा पत्र में जितने वादे किए थे, उसे पूरा नहीं किया। कांग्रेस को एक रिपोर्ट कार्ड सबमिट करना चाहिए। उन्होंने कहा कि विपक्षी गठबंधन सनातन हिंदू धर्म को खत्म करने की बात करते हैं तो कांग्रेस को बताना चाहिए कि क्या वह उनके साथ हैं? गोवा में डबल इंजन की सरकार में जो विकास हुआ है, वह आप आकर देखिए। यहां महिलाएं सुरक्षित नहीं है। महिलाओं से बलात्कार हो रहा है, क्या ये मॉडल है। छत्तीसगढ़ कोई मॉडल नहीं है। छत्तीसगढ़ की सरकार को विज्ञापन की सरकार बताते हुए उन्होंने कांग्रेस से अपना रिपोर्ट कार्ड पेश करने की बात कही। सावंत ने कहा कि 300 से भी अधिक वादे किए गए लेकिन उसमें से 10 प्रतिशत भी पूरे नहीं हुए। कोयला घोटाला और शराब घोटाला किया। यह घोटाले की सरकार है। इन्होंने अपने संगठन का नाम बदला लेकिन नाम बदलने से नीति नीयत नहीं बदलती।

गोवा के मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला गैस योजना सहित विभिन्न केंद्रीय योजनाओं की सराहना करते हुए कहा कि मोदी के सुशासन में सेवा, सुशासन और कल्याण से देश का विकास होगा। देश में जिस तरह से आजादी के अमृत काल में जो विकास देख रहे हैं। प्रधानमंत्री आगे 25 साल की सोच लेकर देश का विकास कर रहे हैं। स्वच्छ भारत अभियान से लेकर के डिजिटल भारत तक कन्याकुमारी से कश्मीर तक इस पूरे देश का विकास प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया है। 50 साल कांग्रेस के और 9 साल मोदी के विकास को आप देख सकते हैं। इसके साथ ही प्रमोद सावंत ने प्रधानमंत्री मोदी का जी20 के आयोजन को लेकर अभिनंदन करते हुए कहा कि वन फ्यूचर, वन वर्ल्ड के तहत जी20 का आयोजन हुआ। छत्तीसगढ़ में वाई20 का अच्छी तरह से आयोजन हुआ। हमारे संचार मंत्री अनुराग ठाकुर ने यहां के युवाओं के विकास के लिए बहुत अच्छा वाई20 का आयोजन किया है।

पत्रकारों के प्रश्नों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने शराबबंदी का वादा किया था लेकिन शराबबंदी की बजाय होम डिलीवरी करने लग गए। छत्तीसगढ़ में लगातार महिलाओं के साथ अपराध बढ़ रहा है। यहां के लोग देख रहे हैं कि हमें घर कब मिलेगा। सभी को पीएम आवास मिलना चाहिए।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर निशाना साधते हुए प्रमोद सावंत ने कहा कि छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार से प्रदेश की जनता को भी पूछना चाहिए कि अपने 5 साल में जो वादा किया था, उसमें क्या-क्या काम किया। यहां पब्लिक ट्रांसपोर्ट की सुविधा नहीं है।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement