छत्तीसगढ़ सरकार ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की सेवानिवृत्ति की आयु 60 वर्ष से बढ़ाकर 65 वर्ष कर दी है। इसके साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के रिक्त पदों पर आंगनबाड़ी सहायिकाओं से पदपूर्ति को 25 प्रतिशत से बढ़ाकर 50 प्रतिशत कर दिया गया है। साथ ही भर्ती के लिए आवश्यक दस वर्ष के अनुभव को कम करके पांच वर्ष कर दिया गया है। इस संबंध में महिला और बाल विकास विभाग ने आदेश जारी कर दिया है।
