छत्तीसगढ़ में इस वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदाताओं को जागरूक करने के लिए स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में कबीरधाम जिले में ”वोट दे बर जाना हे, चुनई तिहार मनाना हे” की थीम पर जिले के लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करते हुए अपने मताधिकार का प्रयोग करने का संदेश दिया गया। वहीं, पीजी कॉलेज के ऑडिटोरियम में प्राध्यापक नरेंद्र कुलमित्र ने विद्यार्थियों को मतदाता जागरूकता के लिए शपथ दिलाई और युवाओं को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए प्रेरित किया।
