तमिलनाडु (चेन्नई) , 21 सितंबर । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 24 सितंबर को विजयवाड़ा-चेन्नई रूट पर वंदे भारत ट्रेन को वर्चुअली झंडी दिखाकर शुभारंभ करेंगे।
दक्षिण मध्य रेलवे के अधिकारियों के अनुसार आंध्र प्रदेश के राज्यपाल एस. अब्दुल नजीर और मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी दोपहर 12.30 बजे विजयवाड़ा रेलवे स्टेशन से ट्रेन को रवाना करेंगे। इस विशेष ट्रेन के स्टॉपेज कम है और विजयवाड़ा से चेन्नई मात्र छह घंटे 40 मिनट में पहुंचेगी।
इस कार्यक्रम के लिए एनटीआर कमिश्नरेट पुलिस, सरकारी रेलवे पुलिस (जीआरपी) और रेलवे सुरक्षा बल (पीआरएफ) प्रमुख ट्रेन के शुभारंभ के लिए विजयवाड़ा रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था संभाल रहे हैं। इसके शुभारंभ के लिए विजयवाड़ा रेलवे के अधिकारी भी व्यापक इंतजाम कर रहे हैं। इस उद्घाटन कार्यक्रम में मंत्री, संसद सदस्य, विधायक, एमएलसी और भारतीय रेलवे के अधिकारी भी शामिल होंगे।
