चेन्नई में 30 मिनट के लिए नौ हजार करोड़ का मालिक बना कैब ड्राइवर | The Voice TV

Quote :

"आप जिस दिन बुरे विचारों के ऊपर अपने अच्छे विचारों को रख देंगे, उस दिन जिंदगी खुद-ब-खुद और बेहतरीन हो जाएगी।"

National

चेन्नई में 30 मिनट के लिए नौ हजार करोड़ का मालिक बना कैब ड्राइवर

Date : 21-Sep-2023

 चेन्नई, 21 सितंबर । बैंक की गलती से एक चेन्नई के कैब टैक्सी ड्राइवर के बैंक खाते में नौ हजार करोड़ रुपये जमा हो गए, लेकिन 30 मिनट बाद बैंक ने अपनी गलती सुधार ली और उसके खाते से पूरी राशि वापस ले ली। इससे पहले कैब ड्राइवर ने इस राशि में से 21 हजार रुपये अपने दोस्त को ट्रांसफर कर लिए थे। बैंक ने वह 21 हजार रुपये वापस लेने से मना कर दिया और ड्राइवर को लोन देने का ऑफर भी दिया।

चेन्नई स्थित नेक्करपट्टी गांव के मूल निवासी राजकुमार कैब ड्राइवर है। कैब ड्राइवर के मोबाइल फोन पर 19 सितंबर को उसके तमिलनाडु मर्केंटाइल बैंक खाते में नौ हजार करोड़ रुपये जमा होने के मैसेज मिला। वह इतनी बड़ी धनराशि जमा होने का मैसेज पढ़ते ही घबरा गया। परेशान कैब ड्राइवर ने इस बारे में अपने एक दोस्त को बताया। कैब ड्राइवर ने सपना सा लग रही इस बात की सच्चाई जांचने के लिए अपने दोस्त के बैंक खाते में 21 हजार रुपये ट्रांसफर करके देखा। यह रुपये उसके दोस्त के बैंक खाते में ट्रांसफर हो गए। लेकिन लगभग 30 मिनट उसकी खुशी काफूर हो गई। उसके बैंक खाते से पूरी राशि निकल ली गई।

कैब ड्राइवर ने अगले दिन बैंक अधिकारियों से संपर्क किया, तब पता चला कि बैंक की गलती से उसके खाते में रुपया ट्रांसफर कर दिया था। इसी बीच एक अधिकारी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराने की उसे धमकी दी, तो कैब ड्राइवर अपने वकील के साथ बैंक पहुंच गए। बाद में दोनों पक्षों में समझौता हो गया। बैंक ने खाताधारक राजकुमार को निकाले गए 21 हजार रुपये वापस करने से मना कर दिया। साथ बैंक ने कैब ड्राइवर को कार के लिए लोन देने का ऑफर भी दिया।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement