विकास और कांग्रेस एक साथ नहीं रह सकते : नरेंद्र मोदी | The Voice TV

Quote :

" जो स्वयं पर विजय पा लेता है, उसे संसार पराजित नहीं कर सकता।"

National

विकास और कांग्रेस एक साथ नहीं रह सकते : नरेंद्र मोदी

Date : 02-Nov-2023

 कांकेर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को एक दिवसीय दौरे पर कांकेर पहुंचे। उन्होंने 'विजय संकल्प' रैली को संबोधित करते हुए कहा कि कांकेर में भाजपा के लिए भारी समर्थन देखा जा सकता है। भाजपा का मिशन छत्तीसगढ़ की पहचान को मजबूत करना है। भाजपा का मिशन आदिवासियों और पिछड़ों के अधिकारों की रक्षा करना है। भाजपा का मिशन छत्तीसगढ़ को शीर्ष पर लाना है। कांग्रेस और विकास एक साथ नहीं रह सकते।

पीएम मोदी ने कहा कि 'कांग्रेस की सरकार जब भ्रष्टाचार करती है तो सिर्फ राज्य का नुकसान नहीं होता, बल्कि हर परिवार का नुकसान होता है। आपका कोयला है, लेकिन आपको बिजली पर्याप्त मिलती नहीं। वजह जानते हैं क्या है? कांग्रेस के लोग आपके कोयले में भी कमीशन खा रहे हैं। बीते पांच वर्षों में छत्तीसगढ़ के तेंदुपत्ता संग्राहकों को भी कांग्रेस की भ्रष्ट सरकार ने जमकर लूटा है। पिछली भाजपा सरकार बहुत बड़ी मात्रा में तेंदुपत्ता की खरीद करती थी, ज्यादा बोनस देती थी, दूसरी सुविधाएं देती थी। कांग्रेस सरकार ने इन सब पर ब्रेक लगा दिया।इतिहास में पहली बार आदिवासी परिवार की बेटी राष्ट्रपति बनीं
उन्होंने कहा कि देश के इतिहास में पहली बार भाजपा ने एक आदिवासी परिवार की बेटी को राष्ट्रपति बनाने का फैसला किया, लेकिन कांग्रेस ने उनका भी विरोध किया। उनके खिलाफ अपप्रचार किया, भला बुरा कहा, कांग्रेस का ये विरोध भाजपा के खिलाफ नहीं था, बल्कि आदिवासी बेटी के विरोध में था। छत्तीसगढ़ के हर आदिवासी को, आदिवासी बेटी का ये अपमान हमेशा याद रखना है और कांग्रेस को सजा देनी है। कांग्रेस ने मुझे भी नहीं छोड़ा, जब में 2013-14 में चुनाव के मैदान में आया तब मुझे ये गाली इसलिए देते थे, क्योंकि मैं ओबीसी समाज से आता था।

भाजपा कर रही हर वर्ग की पूजा
पीएम मोदी ने कहा कि हम समाज के उन वर्गों को भी पूछ रहे हैं, जिन्हें पहले किसी ने नहीं पूछा। हमारे विश्वकर्मा साथी, कुम्हार, लोहार, मालाकार, मूर्तिकार, खिलौना बनाने वाले, टोकरी बनाने वाले, जूते बनाने वाले, कपड़े धोने वाले, ऐसे अनेक साथियों की सुध भी हमने ली है। 'पीएम विश्वकर्मा योजना' के तहत हर विश्वकर्मा साथी को हजारों रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी।

मोदी की गारंटी यानी हर गारंटी पूरी होने की गारंटी
मोदी की गारंटी यानी हर गारंटी पूरी होने की गारंटी है। नौ साल पहले तक जो काम असंभव लगते थे, वो काम भी हमने पूरे किए हैं, क्योंकि उनकी गारंटी मोदी ने दी थी।  लोकसभा और विधानसभा में महिलाओं के लिए आरक्षण भी मोदी ने ही पक्का किया है। मोदी को आपके स्वास्थ्य की और इलाज पर होने वाले खर्च की भी चिंता है। बस्तर से ही मैंने आयुष्मान भारत योजना के तहत गांव-गांव अच्छे अस्पताल बनाने के अभियान की शुरुआत की थी। आज देश के लोगों ने हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को आयुष्मान आरोग्य मंदिर कहना शुरू कर दिया है। छत्तीसगढ़ में भी तमाम ऐसे 'आयुष्मान आरोग्य मंदिर' बनाए गए हैं।

शौचालय, पानी, गैस कनेक्शन जैसी सुविधाएं भाजपा ने दीं

 

RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload









Advertisement