जांजगीर-चांपा, 26 जनवरी । जिले में 77वां गणतंत्र दिवस पूरे उत्साह और गरिमा के साथ मनाया गया। जिलास्तरीय मुख्य समारोह का आयोजन हाई स्कूल मैदान जांजगीर में किया गया, जहां मुख्य अतिथि वित्त मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री ओपी चौधरी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर परेड की सलामी ली। कार्यक्रम के दौरान हर्ष फायर किए गए और शांति व उल्लास के प्रतीक गुब्बारे आकाश में छोड़े गए।
मुख्य अतिथि ने परेड का निरीक्षण किया और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के संदेश का वाचन किया। इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं बलिदानियाें के परिजनों का सम्मान किया गया तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। झांकी, परेड और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में विजेता प्रतिभागियों को शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में विधायक व्यास कश्यप, पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, पूर्व सांसद गुहाराम अजगले, कमला देवी पाटले, जिला पंचायत अध्यक्ष सत्यलता आनंद मिरी, नगर पालिका अध्यक्ष रेखा देवा गढ़ेवाल, कलेक्टर जन्मेजय महोबे, पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी, छात्र-छात्राएं एवं बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।
परेड में सीनियर वर्ग में जिला पुलिस बल और जूनियर वर्ग में एनसीसी ट्रूप नंबर 325 बालक को प्रथम स्थान मिला। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में मनका पब्लिक स्कूल चांपा तथा झांकियों में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग प्रथम रहा।
