केंद्र सरकार के नए कानून हिट एंड रन से जुड़े कानून में किए गये कड़े बदलाव के विरोध में आज मंगलवार को भी छत्तीसगढ़ में हजारों बसों व ट्रकों का चक्काजाम जारी है| नए प्रावधान को वापस लाने के मांग को लेकर राजधानी रायपुर सहित प्रदेश भर में वाहन चालकों का प्रदर्शन जारी है |
पेट्रोल की सप्लाई प्रभावित होने से रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, रायगढ़, जगदलपुर में देर रात तक पेट्रोल पंप पर भीड़ लगी रही| सब्जियों की सप्लाई रुकने से उनके दाम बढ़ गए है| जिसके कारण पेट्रोल पंप में पेट्रोल एवं डीजल दोनों का ही अभाव हो गया | जिससे आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है|
छत्तीसगढ़ टैंकर ट्रांसपोर्ट ओनर एसोसिएशन के अध्यक्ष विनोद कुमार उपाध्याय ने बताया कि कानून में हुए नए बदलाव के बाद नए कानून हिट एंड रन का विरोध करते हुए छत्तीसगढ़ में एसोसिएशन से जुड़े लगभग 400 से अधिक आईओसीएल एवं बीपीसीएल टैंकर ड्राइवर विगत 29 दिसंबर को हड़ताल पर चले गए थे।
ड्राइवर 3 जनवरी तक आन्दोलन जारी रखने की बात कर रहे हैं | अभी स्थानीय और अन्य राज्यों की बसें बंद है| इन सबके चलते आम आदमी को काफी परेशानी हो रही है |
