जम्मू, 02 जनवरी । जम्मू-कश्मीर में मंगलवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। इस भूकंप में किसी प्रकार के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने जानकारी दी कि जम्मू-कश्मीर में 11 बजकर 33 मिनट पर रिक्टर पैमाने पर 3.9 की तीव्रता का भूकंप आया। इसकी गहराई जमीन के अंदर पांच किमी दर्ज की गई है। हालांकि, भूकंप से किसी तरह के नुकसान की कोई जानकारी नहीं है।
इससे पहले सोमवार रात को लद्दाख में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.6 दर्ज की गई।
