प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूएई के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के साथ गुजरात में रोड शो किया | The Voice TV

Quote :

असफलताओं के बावजूद, अपना मनोबल ऊँचा रखें. अंत में सफलता आपको अवश्य मिलेगी । “ - धीरूभाई अंबानी

National

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूएई के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के साथ गुजरात में रोड शो किया

Date : 10-Jan-2024

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्‍त अरब अमीरात के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के साथ गुजरात के अहमदाबाद में सरदार पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से गांधीनगर तक रोड शो किया। इस दौरान श्री मोदी ने सड़क पर खड़े लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया। दोनों नेताओं ने गांधीनगर में द्विपक्षीय बैठक की और कई समझौतों पर हस्‍ताक्षर किये।

 

इससे पहले प्रधानमंत्री ने आज गांधीनगर में मोजाम्बिक के राष्ट्रपति फिलिप न्युसी, पूर्वी तिमोर के राष्ट्रपति जोस रामोस होर्ता और मुख्‍यमंत्री भूपेन्द्र पटेल की उपस्थिति में वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल ट्रेड शो का शुभारंभ किया। दो लाख वर्ग मीटर क्षेत्र में फैला वाइब्रेंट गुजरात वैश्विक शिखर सम्मेलन ट्रेड शो भारत का अब तक का सबसे बड़ा वैश्विक ट्रेड शो होगा। पांच दिन के सम्‍मेलन में कुल सौ देश अतिथि देश और 33 देश भागीदार के रूप में शामिल हो रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण कोरिया, सिंगापुर, संयुक्‍त अरब अमीरात, ब्रिटेन, जर्मनी और नॉर्वे सहित 20 देशों के एक हजार से अधिक अनुसंधान क्षेत्र के प्रतिनिधि इसमें शामिल होंगे। इस बार सम्‍मेलन का आयोजन 13 हॉल में होगा। सभी हॉल 'मेक इन गुजरात' और 'आत्मनिर्भर भारत' सहित विभिन्न विषयों को समर्पित होंगे। इसमें करीब 450 एम.एस.एम.ई इकाइयां भी शामिल होंगी। ट्रेड शो में इलेक्ट्रिक वाहन, हरित हाइड्रोजन, नवीकरणीय ऊर्जा, साइबर सुरक्षा जैसे उभरते उद्योगों सहित विभिन्न क्षेत्रों में अत्याधुनिक उत्पाद और सेवाएँ प्रस्तुत की जाएंगी।

 

इससे पहले दिन में प्रधानमंत्री मोदी ने मोजाम्बिक गणराज्य के राष्ट्रपति से मुलाकात की। इस दौरान श्री मोदी ने मोज़ाम्बिक की विकास प्राथमिकताओं का समर्थन करने के लिए प्रतिबद्धता व्यक्त की। दोनों नेताओं ने रक्षा, आतंकवाद विरोधी, ऊर्जा, स्वास्थ्य, व्यापार और निवेश, कृषि, जल सुरक्षा, खनन, क्षमता निर्माण और समुद्री सहयोग सहित द्विपक्षीय संबंधों को आगे बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload









Advertisement