हज एवं उमराह सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में शामिल हुईं स्मृति ईरानी | The Voice TV

Quote :

असफलताओं के बावजूद, अपना मनोबल ऊँचा रखें. अंत में सफलता आपको अवश्य मिलेगी । “ - धीरूभाई अंबानी

National

हज एवं उमराह सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में शामिल हुईं स्मृति ईरानी

Date : 10-Jan-2024

नई दिल्ली। केंद्रीय महिला व बाल विकास और अल्पसंख्यक कार्यमंत्री श्रीमती स्मृति जुबिन ईरानी, ​​विदेश राज्य मंत्री और संसदीय कार्य राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन के साथ सऊदी अरब के जेद्दा में हज एवं उमराह मंत्रालय द्वारा आयोजित हज और उमराह सम्मेलन व प्रदर्शनी में अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय और विदेश मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के एक प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया।

ये भागीदारी सऊदी अरब में चल रही यात्रा का एक हिस्सा थी, जिसमे 07.01.2024 को भारत और सऊदी अरब के बीच हज 2024 के लिए द्विपक्षीय हज समझौते पर हस्ताक्षर किए गए थे। हज एवं उमराह सम्मेलन और प्रदर्शनी प्रतिवर्ष आयोजित होने वाला एक अंतर्राष्ट्रीय कार्यक्रम है। इस अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन और प्रदर्शनी का तीसरा संस्करण 08-11 जनवरी 2024 तक जेद्दा में आयोजित किया जा रहा है।

इस वैश्विक सम्मेलन में प्रमुख निर्णय निर्माताओं, विशेषज्ञों, शिक्षाविदों और शोधकर्ताओं द्वारा सत्र, कार्यशालाएं और प्रशिक्षण सेमिनार शामिल हैं। इस कार्यक्रम में दुनिया भर के विभिन्न स्थानों से मंत्रियों और अधिकारियों ने हिस्सा लिया, इसके अतिरिक्त हज और उमराह क्षेत्र में शामिल निजी और सार्वजनिक दोनों संस्थाओं का प्रतिनिधित्व करने वाली 200 से अधिक संस्थाओं ने भी भाग लिया। महिला एवं बाल विकास और अल्पसंख्यक मामलों की मंत्री के नेतृत्व वाले प्रतिनिधिमंडल ने सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में भाग लिया।

प्रतिनिधिमंडल ने विश्वस्तरीय सर्वोत्तम प्रथाओं पर विस्तृत जानकारी प्रदान की। इस दौरान विचारों और सूचनाओं का आदान–प्रदान हुआ जो भारतीय हज यात्रियों के लिए हज अनुभव को बेहतर बनाने में उपयोगी साबित होंगी। सम्मेलन के मौके पर हुई एक अलग बैठक में महिला एवं बाल विकास एवं अल्पसंख्यक कार्यमंत्री श्रीमती स्मृति जुबिन ईरानी और विदेश राज्य और संसदीय कार्य राज्य मंत्री, वी. मुरलीधरन और मक्का क्षेत्र के डिप्टी गर्वनर हिज रॉयल हाइनेस (एच.आर.एच) प्रिंस सऊद बिन मिशाल बिन अब्दुलअज़ीज़ अल सऊद के साथ विचार विमर्श हुआ।

इस दौरान सऊदी अरब के हज और उमराह मंत्री, एच.ई. डॉ. तौफीक बिन फ़ौज़ान अल रबिया भी उपस्थित थे। इस बैठक में वर्ष 2024 में भारतीय हज यात्रियों को प्रदान की जाने वाली सुविधाओं और सेवाओं में सुधार के लिए सऊदी अरब के साथ अधिक सहयोग और सहभागिता पर चर्चा हुई।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload









Advertisement