पीएम नरेन्द्र मोदी ने विभिन्न नीतियों में योजना से लेकर क्रियान्वयन तक का रोडमेप प्लान गतिशक्ति से प्रदान करने का विजन दिया : मुख्यमंत्री | The Voice TV

Quote :

असफलताओं के बावजूद, अपना मनोबल ऊँचा रखें. अंत में सफलता आपको अवश्य मिलेगी । “ - धीरूभाई अंबानी

National

पीएम नरेन्द्र मोदी ने विभिन्न नीतियों में योजना से लेकर क्रियान्वयन तक का रोडमेप प्लान गतिशक्ति से प्रदान करने का विजन दिया : मुख्यमंत्री

Date : 10-Jan-2024

 गांधीनगर, 10 जनवरी । मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के अमृत काल को विकास का स्वर्ण काल बनाने के लिए ढांचागत सुविधाओं सहित विभिन्न नीतियों में योजना से लेकर क्रियान्वयन तक का रोडमेप प्लान गतिशक्ति से प्रदान करने का विजन दिया है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में गुजरात में भी उत्तम ढांचागत सुविधाएं स्थापित हुई हैं। उन्होंने गौरव के साथ कहा कि गुजरात ने प्रधानमंत्री के विजन के अनुरूप अपना गतिशक्ति पोर्टल लॉन्च करने की पहल की है। वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट 2024 के पहले दिन बुधवार को आयोजित विभिन्न सेमिनार्स के अंतर्गत मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ‘पीएम गतिशक्ति- इनफॉर्म्स डिसीजन मेकिंग फॉर होलिस्टिक डेवलपमेंट’ सेमिनार में विशेष रूप से उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री ने विश्वास जताया कि इस सेमिनार द्वारा राज्य तथा देश के भावी इन्फ्रास्ट्रक्चर की जो दिशा, स्पीड एवं स्केल निर्धारित होंगे; वे देश की अर्थव्यवस्था, एग्रीकल्चर, सोशल तथा सर्विस तीनों सेक्टर में विकास के नए सीमा चिह्न अंकित करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश में सड़क निर्माण, रेलवे तथा रोड ब्रिज, एयरपोर्ट्स तथा हाईस्पीड रेल जैसे इन्फ्रास्ट्रक्चर का निर्माण हो रहा है और बदलते इन्फ्रास्ट्रक्चर के साथ लोगों का ईज ऑफ लिविंग बढ़ रहा है। अमृत काल में प्रधानमंत्री ने लोगों को सुदृढ़ इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रदान करने का निश्चय किया है।

मुख्यमंत्री ने बताया कि गुजरात प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ही पद चिह्नों पर चल कर नेक्स्ट जनरेशन इन्फ्रास्ट्रक्चर की ओर आगे बढ़ा है। पीएम गतिशक्ति के अनुरूप जो गतिशक्ति पोर्टल गुजरात ने लॉन्च किया है, वह राज्य के इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स में डिसीजन मेकिंग, लैण्ड एक्वीजिशन और समयसीमा में प्रोजेक्ट पूर्ण करने में सहायक बनता है।

पोर्ट डेवलपमेन्ट डिपार्टमेन्ट के अपर मुख्य सचिव एम.के. दास ने कहा कि एक प्रोजेक्ट की शुरुआत से लेकर उसके कार्यान्वित होने तक बहुत सारे विभागों की अनुमति लेनी पड़ती है। इस प्रक्रिया में काफी समय व्यतीत हो जाता है। ऐसे में पीएम गति शक्ति पोर्टल इन प्रोजेक्टों के आसान कार्यान्वयन की प्रक्रिया में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। गुजरात इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट बोर्ड (जीआईडीबी) के चेयरमैन बंछानिधि पाणि ने कहा कि पीएम गति शक्ति का उद्देश्य विभिन्न विभागों के बीच परस्पर समन्वय और संचार का है। पीएम गति शक्ति मास्टर प्लान के जरिए अब हरेक मंजूरियां और अनुमतियां त्वरित गति से तत्काल दी जाती है। स्पेस एप्लिकेशन सेंटर के डायरेक्टर निलेश देसाई ने कहा कि इसरो का कार्य मात्र अंतरिक्ष क्षेत्र तक सीमित नहीं है। आज इसरो हमारे देश के इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट में भी योगदान दे रहा है। इसरो सेटेलाइट के माध्यम से पी.एम. गतिशक्ति द्वारा अपना सामाजिक-आर्थिक विकास तक अपना दायरा बढ़ा रहा है। अब सेटेलाइट और टेक्नोलॉजी के माध्यम से एरिया डेवलपमेंट के साथ सामाजिक-आर्थिक विकास में तेजी आई है।

यूनिवर्सिटी ऑफ टोक्यो के प्रोफेसर मसाहिरो कवाई ने कहा कि गुजरात में पोर्ट कनेक्टिविटी, एयरपोर्ट, गैस कनेक्टिविटी जैसे इन्फ्रास्ट्रक्चर के उत्कृष्ट उदाहरण हैं। एक समय में 13वीं बड़ी वैश्विक अर्थव्यवस्था के पायदन से ऊपर उठकर भारत आज विश्व की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है, और 2027 तक दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की राह पर अग्रसर है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि डिजिटल इंडिया, क्लीन इंडिया जैसी पहलों के द्वारा भारत 2047 तक विकसित राष्ट्र बनेगा।

इस सेमिनार में उद्योग राज्य मंत्री हर्ष संघवी, बायसेग के डीजी टीपी सिंह, केन्द्रीय दूरसंचार विभाग की सचिव डॉ नीरज मित्तल, दाहोद जिला कलेक्टर हर्षित गोसावी, केंद्रीय मंत्रालय के सचिव पंकज जैन और सुमिता डावरा सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र के महानुभाव-उद्योगपति उपस्थित रहे।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload









Advertisement