मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने चीन दौरे पर राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की। बुधवार को दोनों की बैठक और बातचीत के बाद चीन और मालदीव ने 20 प्रमुख समझौतों पर हस्ताक्षर किए। दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को व्यापक रणनीतिक और सहकारी साझेदारी तक आगे बढ़ाने पर भी सहमति बनी है। चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, दोनों राष्ट्राध्यक्षों ने के बीच कई अहम द्विपक्षीय मुद्दों पर बातें हुई हैं। दोनों की मुलाकात इसलिए भी अहम मानी जा रही हैं क्योंकि हाल के दिनों में मालदीव और भारत के रिश्तों में कड़वाहट घुल चुकी है।
चीनी राष्ट्रपति शी और उनकी पत्नी पेंग लियुआन ने मुइज्जू और उनकी पत्नी साजिदा मोहम्मद का ग्रेट हॉल ऑफ पीपल में औपचारिक स्वागत किया। राष्ट्रपति बनने पर पहली बार चीन दौरे पर पहुंचे मुइज्जू का राजकीय स्वागत किया गया। मुइज्जू का रेड कारपेट पर स्वागत किया गया और 21 तोपों की सलामी दी गई।
दोनों राष्ट्रपति हस्ताक्षर समारोह के गवाह बने
मालदीव के राष्ट्रपति कार्यालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म- एक्स पर पोस्ट में कहा, चीन और मालदीव के बीच जिन 20 समझौतों पर हस्ताक्षर हुए हैं, उनमें ब्लू-इकोनॉमी और बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव भी शामिल हैं। दोनों राष्ट्रपति हस्ताक्षर समारोह के गवाह बने। चीनी राष्ट्रपति ने मालदीव के मेहमानों के सम्मान में एक राजकीय भोज का आयोजन किया।
चीनी विश्वविद्यालयों में पढ़ने का मिलेगा मौका
यात्रा के दौरान तय किया गया कि मालदीव और बीजिंग के बीच सीधी उड़ान सुविधा शुरू की जाएगी। इससे मालदीव के अधिक छात्रों को चीन के विख्यात विश्वविद्यालयों में पढ़ने का मौका मिलेगा। मुइज्जू ने कहा कि मालदीव एक चीन नीति का दृढ़ता से पालन करता है। राष्ट्रीय संप्रभुता, स्वतंत्रता और क्षेत्रीय अखंडता मालदीव-चीन संबंधों का निरंतर और मजबूत विकास का ठोस आधर है।
क्या है इस दौरे का उद्देश्य
चीनी विदेश मंत्रालय के एक अन्य प्रवक्ता वांग वेनबिन ने कहा कि राष्ट्रपति मुइज्जू के पदभार संभालने के बाद यह किसी विदेशी देश की पहली राजकीय यात्रा होगी। राष्ट्रपति शी राष्ट्रपति मुइज्जू के लिए एक स्वागत समारोह और स्वागत भोज की मेजबानी करेंगे। प्रवक्ता ने आगे बताया कि दोनों राष्ट्राध्यक्ष बातचीत करेंगे और सहयोग दस्तावेजों पर हस्ताक्षर समारोह में भाग लेंगे। उन्होंने विदेश मंत्रालय की नियमित ब्रीफिंग में बताया कि प्रधानमंत्री ली कियांग और नेशनल पीपुल्स कांग्रेस की स्थायी समिति के अध्यक्ष झाओ लेजी राष्ट्रपति मुइज्जू से मुलाकात करेंगे।
