केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सरकार द्वारा 2024 की दूसरी तिमाही में नौ से चौदह आयु वर्ग की लडकियों के लिए ह्यूमन पेपिलोमा वायरस-एचपीवी टीकाकरण अभियान चलाने के बारे में मीडिया की खबरों को खारिज किया है। मंत्रालय का कहना है कि मीडिया की ऐसी खबरें भ्रामक और काल्पनिक है।
मंत्रालय ने बताया कि देश में एचपीवी टीकाकरण की शुरुआत करने को लेकर निर्णय लिया जाना अभी बाकी है। मंत्रालय का कहना है कि यह देश में गर्दन के कैंसर के मामलों की निगरानी कर रहा है। यह इस मामले में राज्यों और विभिन्न स्वास्थ्य विभागों के साथ नियमित रूप से संपर्क में है।
