केंद्र सरकार द्वारा आम नागरिक को सुविधा देने और शहरी परिवहन के विकास का विस्तार करने के लिए लगातार कार्य किये जा रहे है। आज देश में मेट्रो के नेटवर्क में लगातार विकास हुआ है। 2019 में प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा स्वदेशी रूप से विकसित नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड का शुभारंभ किया गया था। आज वही नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड का उपयोग आमजन मेट्रो रेल सेवाओं का उपयोग करने में कर रहे हैं।आज दिल्ली मेट्रो , बेंगलुरु मेट्रो से लेकर मुंबई मेट्रो, चेन्नई मेट्रो, अहमदाबाद मेट्रो और कानपुर मेट्रो में इस कार्ड का उपयोग हो रहा है। यहीं नहीं इसके अलावा नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड के इकोसिस्टम को अपनाने वाले परिवहन सेवा प्रदाताओं के लिए राज्य सड़क परिवहन उपक्रम( एसआरटीयू) में कंदबा ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन लिमिटेड, गोवा, मुंबई और हरियाणा के रोडवेज भी सम्मलित है।
