प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज महाराष्ट्र, कर्नाटक और तमिलनाडु में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। श्री मोदी आज सवेरे महाराष्ट्र के सोलापुर में अटल शहरी संवर्धन और परिवर्तन मिशन -अमृत के अंतर्गत दो हजार करोड रूपये लागत की आठ परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दोपहर में कर्नाटक के लिए रवाना होंगे। वे बेंगलुरू में बोइंग इंडिया इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी सेंटर का उद्घाटन करेंगे और बोइंग सुकन्या कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। बेंगलूरू में 43 एकड के परिसर में एक हजार 6 सौ करोड रूपये के निवेश से तैयार बोइंग केंद्र अमरीका के बाहर कंपनी का सबसे बडा निवेश है।
भारत में बोइंग का नया परिसर स्टार्टअप, निजी और सरकारी साझेदारी का महत्वपूर्ण प्रकल्प है। यह विमानन तथा रक्षा उद्योग के लिए अगली पीढी के उत्पादों और सेवाओं का विकास करेगा।
तमिलनाडु में श्री मोदी शाम को चेन्नई में खेलो इंडिया यूथ गेम्स के उद्धाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री प्रसारण क्षेत्र से जुडी ढाई सौ करोड रुपये की कई परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और शुभारंभ करेंगे।
इनमें डीडी तमिल के रूप में डीडी पोढ़िगै चैनल का पुर्नस्थापन, आठ राज्यों में बारह आकाशवाणी एफएम परियोजनाएं तथा जम्मू-कश्मीर में चार डीडी ट्रांसमीटर लगाने की योजनाएं शामिल हैं। श्री मोदी बारह राज्यों में 26 नए एफएम ट्रांसमीटर लगाने के परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे। प्रधानमंत्री अपने तीन दिन के प्रवास में तमिलनाडु के विभिन्न प्रमुख मंदिरों का भी दौरा करेंगे।
