गडकरी ने महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश से गुजरने वाले एनएच-753एल को चार लेन का बनाने की दी मंज़ूरी | The Voice TV

Quote :

"जिन्दगी के लक्ष्य में प्राप्ती करते समय सिर्फ 2 सोच रखनी चाहिए, अगर रास्ता मिल गया तो ठीक, नहीं तो रास्ता में खुद बना लूँगा।"

National

गडकरी ने महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश से गुजरने वाले एनएच-753एल को चार लेन का बनाने की दी मंज़ूरी

Date : 20-Dec-2022

 नई दिल्ली, 20 दिसंबर (हि.स.)। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को कहा कि एनएच-753एल पर महाराष्ट्र के जलगांव और मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले से होकर गुजरने वाले शाहपुर बाईपास से मुक्ताई नगर खंड मार्ग के चार लेन के निर्माण को भारतमाला परियोजना के तहत एचएएम पर 784.35 करोड़ रुपये की लागत के साथ स्वीकृति दी गई है।

केंद्रीय मंत्री ने सिलसिलेवार ट्वीट्स कहा कि परियोजना मार्ग भौगोलिक रूप से मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले और महाराष्ट्र के जलगांव जिले में स्थित है। मौजूदा दो-लेन कैरिजवे रोड एनएच-753L का एक हिस्सा है जो पहुर के पास एनएच-753F के साथ जंक्शन से शुरू होता है जो मध्य प्रदेश में बुरहानपुर को जोड़ता है जिसमें महाराष्ट्र के जामनेर, बोदवड, मुक्ताईनगर और खंडवा के पास एनएच-347B शामिल है। परियोजना मार्ग में दपोरा, इच्छापुर एवं मुक्ताईनगर में आवश्यक स्थानों पर बाइपास का प्रावधान।

उन्होंने कहा, गडकरी ने कहा कि यह परियोजना मार्ग भौगोलिक रूप से मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले और महाराष्ट्र के जलगांव में स्थित है। मौजूदा 2-लेन कैरिजवे सड़क एनएच-753L का एक हिस्सा है, जो पहुर के पास एनएच-753F के साथ जंक्शन से शुरू होती है, जो महाराष्ट्र के जामनेर, बोदवड, मुक्ताईनगर सहित मध्य प्रदेश में बुरहानपुर को जोड़ती है और खंडवा के पास एनएच-347B के साथ जंक्शन पर समाप्त होती है। परियोजना मार्ग में दापोरा, इच्छापुर एवं मुक्ताईनगर में आवश्यक स्थानों पर बाईपास का प्रावधान है।

गडकरी ने कहा कि बोरेगांव बुज़ुर्ग से मुक्ताई नगर तक की पूरी सड़क को चार लेन करने के बाद इंदौर से छत्रपति संभाजी नगर (औरंगाबाद) जाने वाले यातायात को इस मार्ग से डायवर्ट किया जाएगा।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement