चेन्नई के कई इलाकों में वायु प्रदूषण का स्तर औसत से बढ़ा | The Voice TV

Quote :

"जिन्दगी के लक्ष्य में प्राप्ती करते समय सिर्फ 2 सोच रखनी चाहिए, अगर रास्ता मिल गया तो ठीक, नहीं तो रास्ता में खुद बना लूँगा।"

National

चेन्नई के कई इलाकों में वायु प्रदूषण का स्तर औसत से बढ़ा

Date : 14-Jan-2026

 चेन्नई, 14 जनवरी । भोगी पर्व से एक दिन पहले चेन्नई के कई इलाकों में वायु प्रदूषण औसत से अधिक दर्ज किया गया। इसे देखते हुए प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने जनता से अपील की थी कि वे प्लास्टिक, टायर और ट्यूब जैसी वस्तुओं को न जलाएं। वायु प्रदूषण के चलते कम दृश्यता के कारण कई उड़ानें प्रभावित हुई हैं।

दरअसल, तमिल वर्ष के मार्गशीर्ष (मार्गज़ी) महीने के अंतिम दिन यानी पोंगल पर्व के पहले दिन भोगी पर्व मनाया जाता है। इस दिन घर में पहले से मौजूद अनुपयोगी प्राकृतिक वस्तुओं को जलाकर “पुराना छोड़ो, नया अपनाओ” की भावना के साथ भोगी पर्व मनाया जाता है। तमिलनाडु में गुरुवार को पोंगल पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा।

चेन्नई में ताई तिरुनाल का स्वागत करते हुए लोगों ने पुराने और बेकार सामान जलाकर भोगी पर्व मनाया। वहीं, भोगी के अवसर पर ढोल बजाकर बच्चे भी खुशी से उत्सव मना रहे हैं।

चेन्नई में आज सुबह 7 बजे तक तमिलनाडु प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से जारी वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई)के अनुसार

कुम्मिडिपूंडी में अधिकतम 196 दर्ज किया गया। इसी तरह मनाली में 144, कोडुंगैयूर में 123, अरुंबक्कम में 117, गांधी नगर (एन्नोर) में 114, पेरुंगुडी में 103, वेलचेरी में 76,

और रायपुरम में 64 दर्ज किया गया है। उल्लेखनीय है कि 0–50 का स्तर अच्छा माना जाता है।

कोहरे के साथ धुएँ के मिश्रण के कारण वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

इससे पहले, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों ने जनता से अपील की थी कि वे प्लास्टिक, टायर और ट्यूब जैसी वस्तुओं को न जलाएँ और पर्यावरण की रक्षा करते हुए भोगी पर्व मनाएँ।

इसी बीच, चेन्नई के विभिन्न हिस्सों में वायु प्रदूषण के कारण धुंध छाए रहने से 8 उड़ानें रद्द किए जाने की सूचना मिली है।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement