चंडीगढ़,(हि.स.)। भारत-पाक सीमा पर स्थित फाजिल्का सेक्टर में मंगलवार सुबह बीएसएफ तथा पाकिस्तानी तस्कर के बीच मुठभेड़ हाे गई। बीएसएफ की फायरिंग के बाद तस्कर हेरोइन के पैकेट गिराकर फरार हो गया। मुठभेड़ के बाद करीब 25 किलो हेरोइन बरामद की गई है। घने कोहरे का फायदा उठा तस्कर पाकिस्तान की तरफ फरार हो गया।
बीएसएफ के जवान बुधवार सुबह गश्त कर रहे थे कि उन्हें सीमा पर हलचल लगी। जवानों ने जैसे ही मोर्चा संभाला तो नशा तस्कर ने उन पर फायरिंग की। जवानों की जवाबी फायरिंग किए जाने पर तस्कर भाग गया। ड्रग तस्कर नशा तस्करी के लिए इस्तेमाल करने वाली पाइप और हेरोइन के पैकेट्स वहीं छोड़ फरार हो गया। बुधवार को जवानों ने एक पाइप और 25 किलो हेरोइन बरामद की है।
पंजाब में भारत-पाक सीमा धुंध से पूरी तरह ढंक गई है। ऐसे में दोनों देशों के तस्कर सक्रिय हो चुके हैं। तस्करों की धरपकड़ और पाकिस्तान की गतिविधियों पर पैनी नजर रखने के लिए बीएसएफ (सीमा सुरक्षा बल) ने गश्त बढ़ा दी है। बहरहाल पुलिस ने मामला दर्ज करके अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।
