सिलचर (असम), 10 जनवरी। कछार जिला मुख्यालय शहर सिलचर थाने की पुलिस ने खुफिया जानकारी के आधार पर अभियान चलाते हुए पुलिस ने तीन ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार किया है। कछार पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा आज दी गयी जानकारी के अनुसार खुफिया सूचना पर सिलचर थानांतर्गत कचुडाराम पीटी-IV, गंगुली इलाके में एक एंटी-नारकोटिक्स अभियान चलाया गया, जिसमें आरोपितों के पास से 1.357 किलोग्राम मॉर्फिन बरामद किया गया।
इस सिलसिले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनकी पहचान रूहूल आलम लस्कर (41, कछार), मोइनुल हक लस्कर (53, कछार) और सिराजुल हक (36, कछार) के रूप में की गयी है।
सिलचर पुलिस द्वारा इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर ड्रग्स तस्करी से जुड़े कनेक्शनों का पता लगाने के लिए कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। साथ ही तीनों आरोपितों से गहन पूछताछ की जा रही है।
