हरिपुरधार बस हादसे के घटनास्थल का उपमुख्यमंत्री ने किया निरीक्षण | The Voice TV

Quote :

"हिम्मत और मेहनत मिलकर हर असंभव को संभव बना देते हैं।"

National

हरिपुरधार बस हादसे के घटनास्थल का उपमुख्यमंत्री ने किया निरीक्षण

Date : 10-Jan-2026

 नाहन, 10 जनवरी । सोलन से कुपवि की ओर जा रही एक निजी बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से शुक्रवार को 14 लोगों की मृत्यु हो गई, जबकि 52 लोग घायल हो गए। देर शाम उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और हादसे की जानकारी ली। उन्होंने दिवंगत आत्माओं के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए शोक संतप्त परिवारों से भेंट की तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए प्रशासन को जांच के आदेश दे दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि घायलों को उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल सोलन, डॉ. यशवंत सिंह परमार राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल नाहन तथा पीजीआई चंडीगढ़ भेजा गया है।

इससे पूर्व उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री और उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने नाहन स्थित डॉ. यशवंत सिंह परमार राजकीय चिकितशा महाविद्यालय एवं अस्पताल पहुंचकर घायलों से मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने चिकित्सकों को घायलों के बेहतर इलाज के निर्देश भी दिए।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement