जम्मू, 02 अप्रैल कारगिल युद्ध के नायक सूबेदार मेजर व वीर चक्र से सम्मानित त्सेवांग मुरोप लेह के पास हुए सड़क हादसे में शहीद हो गए।
लद्दाख अधिकारियों ने रविवार को बताया कि कारगिल युद्ध के नायक सूबेदार मेजर व वीर चक्र से सम्मानित त्सेवांग मुरोप बीती रात लेह में एक दर्दनाक सड़क हादसे में शहीद हो गए। फायर एंड फ्यूरी कोर के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल राशिम बाली ने रविवार को उनके घर जाकर सेना की तरफ से संवेदना जताई। उन्होंने मुरोप के पिता अशोक चक्र से सम्मानित सेवानिवृत्त नायब सूबेदार चेरिंग मुरोप समेत परिवार के अन्य लोगों को मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाकर कहा कि सेना उनके परिवार के साथ खड़ी है।
