मुंबई, 05 अप्रैल। केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने बुधवार को चेतावनी दी है कि अगर पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे भाजपा नेताओं के बारे अनर्गल बयानबाजी करेंगे, तो उन्हें जेल जाना पड़ेगा। नारायण राणे ने कहा कि उद्धव ठाकरे की पहचान सिर्फ स्वर्गीय बालासाहेब ठाकरे के बेटे के रूप में है, इसी वजह वे अब तक जेल जाने से बचे हैं।
नारायण राणे ने मुंबई में पत्रकारों से कहा कि उद्धव ठाकरे ढाई साल तक राज्य के मुख्यमंत्री रहे, लेकिन आम जनता का कोई काम नहीं किया। कोरोनाकाल में लोग परेशान थे, जबकि उद्धव ठाकरे ने कोरोना उपचार केंद्र का कांट्रैक्ट सिर्फ अपने लोगों को देने का काम प्रमुखता से किया। नारायण राणे ने कहा कि ठाणे में महिला कार्यकर्ता पर हमले की घटना को लेकर उद्धव ठाकरे ने उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर निशाना साधा है, जबकि देवेंद्र फडणवीस की तुलना में उद्धव ठाकरे कहीं नहीं टिकते हैं।
उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे बार-बार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सहित भाजपा नेताओं की आलोचना करते रहते हैं। इस तरह की बयानबाजी से भाजपा कार्यकर्ताओं की भावनाएं आहत होती हैं। नारायण राणे ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर इसके आगे उद्धव ठाकरे ने भाजपा नेताओं पर गलतबयानी की, तो उनकी जगह जेल में रहेगी।
