मप्रः वैज्ञानिक संस्कृति पर केंद्रित तीन दिनी नवप्रवर्तन महोत्सव आज से | The Voice TV

Quote :

"मेहनत का कोई विकल्प नहीं, बस मजबूत इरादों के साथ आगे बढ़ते रहो।"

National

मप्रः वैज्ञानिक संस्कृति पर केंद्रित तीन दिनी नवप्रवर्तन महोत्सव आज से

Date : 11-Apr-2023

भोपाल, 11 अप्रैल (हि.स.)। राज्य में नवाचार और स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र की संस्कृति को बढ़ावा देने एवं स्कूल कॉलेज के छात्रों और ग्रासरूट स्तर के नवप्रवर्तकों को लाभ देने के उद्देश्य से तीन दिवसीय नवप्रवर्तन महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। विज्ञान प्रौद्योगिकी मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा आंचलिक विज्ञान केंद्र में आज (मंगलवार को) सुबह 10 बजे इस महोत्सव का उद्घाटन करेंगे।

एमपी स्टार्टअप सेंटर, एमएसएमई विभाग के सहयोग से आंचलिक विज्ञान केंद्र द्वारा यह आयोजन 11 से 13 अप्रैल तक किया जा रहा है। प्रो. आरजीपीवी के कुलपति सुनील कुमार एवं उद्योग आयुक्त एवं सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग के सचिव पी नरहरि भी महोत्सव में उपस्थित रहेंगे।



आंचलिक विज्ञान केंद्र के प्रोजेक्ट समन्यव्यक साकेत सिंह कौरव ने बताया कि केंद्र के परिसर में होने वाले इस उत्सव का प्राथमिक उद्देश्य प्रदेश के स्कूल एवं कॉलेज स्तर के छात्रों एवं ग्रासरूट स्तर के नवप्रवर्तकों को कार्यशील परियोजनाओं,मॉडल और उत्पादों के रूप में अपने नवीन विचारों यानी उत्पादों और डिजाइन को प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करना है।



नवप्रवर्तन उत्सव के दौरान ही कई अन्य कार्यक्रम जैसे कि "बौद्धिक संपदा अधिकार" एवं "विद्यालयों में विज्ञान के प्रयोगों में अभिनव तरीके" विषयों पर कार्यशालाएं, "नवप्रवर्तन: आगे का रास्ता" विषय पर लोकप्रिय विज्ञान व्यख्यान, "स्टार्ट अप इंडिया" विषय पर संगोष्ठी इत्यादि का भी आयोजन विद्यार्थियों एवं आम जनमानस के लाभ हेतु किया जा रहा है। इनोवेशन फेस्टिवल 2023 के अंतर्गत आयोजित अभिनव विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत भी किया जाएगा।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement