छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों में 326 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले | The Voice TV

Quote :

"मेहनत का कोई विकल्प नहीं, बस मजबूत इरादों के साथ आगे बढ़ते रहो।"

National

छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों में 326 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले

Date : 13-Apr-2023

 रायपुर, 13 अप्रैल (हि.स.)।छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों में 326 नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं। छत्तीसगढ़ शासन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग राज्य कन्ट्रोल एंड कमांड सेंटर की ओर से जारी कोरोना बुलेटिन में छत्तीसगढ़ में 4381 सैम्पलों की जांच हुई। इसमें 326 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। प्रदेश में कोरोना संक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्या अब 994 पहुंच गई है।

कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं।प्रदेश में अब कोरोना के कुल 994 सक्रिय मामले हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार रायपुर में 44 संक्रमित मिले हैं।कांकेर में 24, धमतरी में 22, बिलासपुर और सूरजपुर में 20, बीजापुर में 21, सरगुजा में 14 कोरोना मरीज मिले हैं।बुधवार को 4881 सैंपल जांच में पाजिटिविटी दर 7.44 प्रतिशत रही।

कोरोना नियंत्रण अभियान के राज्य नोडल अधिकारी डाक्टर सुभाष मिश्रा ने कहा कि सर्दी, खांसी, जुकाम एवं बुखार के लक्षण वाले व्यक्तियों की तत्काल कोविड-19 जांच कराएं। बुजुर्गों व डायबिटीज, उच्च रक्तचाप, कैंसर, किडनी आदि बीमारियों के पीड़ितों एवं कम रोग प्रतिरोधक क्षमता वाले व्यक्ति भीड़-भाड़ वाले स्थानों में जाने से बचें।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement