मप्र: लाडली बहना योजना का लाभ लेने को बैंकों में लग रही लंबी कतारें, पोस्ट आफिस भी हैं विकल्प | The Voice TV

Quote :

"मेहनत का कोई विकल्प नहीं, बस मजबूत इरादों के साथ आगे बढ़ते रहो।"

National

मप्र: लाडली बहना योजना का लाभ लेने को बैंकों में लग रही लंबी कतारें, पोस्ट आफिस भी हैं विकल्प

Date : 13-Apr-2023

 भोपाल, 13 अप्रैल (हि.स.)। मुख्यमंत्री शिवराज सरकार की महत्वपूर्ण लाडली बहना योजना का लाभ लेने के लिए इन दिनों राज्य की सभी पात्र महिलाएं सुबह से ही आधार पंजीयन केंद्रों और बैंकों पर जुट रही हैं। सभी बैंकों में सुबह से ही केवाईसी कराने वाली महिलाओं का हुजूम उमड़ रहा है। कियोस्क और ऑनलाइन सेंटरों पर भी बड़ी संख्या में महिलाएं पहुंच रही हैं। जिसमें कई महिलाओं को घंटों बाद भी नंबर नहीं आने की स्थिति में निराश लौटना पड़ रहा है। ऐसे में उनके पास अपना पंजीयन कराने का एक विकल्प पोस्ट आफिस भी है।

दरअसल, महिलाएं चाहें तो वे पोस्ट आफिस के साथ संचालित इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में इस योजना में अपना खाता खुलवा सकती हैं। इस संबंध में अधीक्षक मुख्य डाकघर ने बताया कि प्रधान डाकघर में प्रतिदिन 500 से अधिक महिलाओं केवाईसी अपडेशन का कार्य किया जा रहा है। पोस्ट आफिस द्वारा संचालित इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में खाता खोलने की कार्यवाही ऑनलाइन की जाती है।

उन्होंने बताया कि जिले भर में पोस्टमैन घर-घर जाकर इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में खाते खोल रहे हैं। सभी खाते जीरो बैलेंस में खोले जा रहे हैं। लाड़ली बहना योजना के लिए भी महिलाएं खाते खुलवाने आगे आ रही हैं। यदि अधिक संख्या में भी ये बहने हमारे यहां आती हैं तो उन्हें परेशान हुए बिना ही पोस्ट ऑफिस की तरह से उनका इस योजना में उनका खाता खोल दिया जा रहा है।

डाक अधीक्षक ने बताया कि मध्य प्रदेश में लाडली बहना योजना का लाभ लेने के लिए लग रही बैंकों में लंबी कतारें पूरे जिले में विस्तारित है। इसमें लाडली बहना योजना के लिए महिलाओं के डीबीटी खाते खोले जा रहे हैं जिसमें किसी भी डायरेक्ट बेनीफिट स्कीम की राशि प्राप्त की जा सकेगी। हितग्राहियों को पेपरलेस बैंकिंग के क्यूआर कार्ड भी वितरित किए जा रहे हैं। ऑनलाइन खाता खोलना बहुत आसान है। केवल दो से पाँच मिनट की अवधि में मोबाइल एवं बायोमेट्रिक डिवाइस से किसी भी व्यक्ति का खाता खुल जाता है ।

इसके साथ ही उनका कहना है कि खाता खोलने के लिए आधार पंजीयन तथा समग्र आईडी का होना आवश्यक है। हितग्राही के मोबाइल में ओटीपी के माध्यम से ऑनलाइन खाता खोला जाता है। मोबाइल नंबर न होने पर बायोमेट्रिक डिवाइस से खाता खोला जा रहा है ।

उल्लेखनीय है कि लाडली बहना योजना के कार्यान्वयन को लेकर जितनी संजीदगी शासन-प्रशासन दिखा रहा है, उससे कहीं ज्यादा उत्साह महिलाओं में है। योजना को लेकर मुस्लिम समाज की महिलाओं में भी खासा उत्साह देखा जा रहा है। सरकार ने पांच मार्च को महिला सशक्तिकरण के मद्देनजर 1000 रुपये प्रतिमाह प्रदान करने के लिए लाडली बहना योजना शुरू की, जिसके आवेदन 25 मार्च से शुरू हैं।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement