राजौरी, 13 अप्रैल (हि.स.)। राजौरी जिले के बेरी पट्टन इलाके में बुधवार देर रात के बाद नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी ड्रोन से गिराए गए हथियार और पैसे सेना के जवानों ने बरामद किए हैं।
बेरी पट्टन इलाके में सेना के जवानों ने एक संदिग्ध पाकिस्तानी ड्रोन आसमान में उड़ता देखा। इसके बाद जवानों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया और ड्रोन की गतिविधि पर नज़र रखी गई। इस दौरान सेना के जवानों को बेरी पट्टन इलाके में गिरे पाकिस्तानी ड्रोन से पांच लोडेड एके मैगजीन कुछ कैश और एक सीलबंद पैकेट बरामद हुआ। सेना के जवानों ने गुरुवार को भी इलाके में तलाशी अभियान चला रखा है।
