गुवाहाटी (असम), 15 अप्रैल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को यहां कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों पर कड़ा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि इनकी हर काम का श्रेय लेने की भूख और हमेशा राज करने भावना ने देश का बहुत अहित किया है। प्रधानमंत्री ने गुवाहाटी में 1,123 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित पूर्वोत्तर के पहले अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान को राष्ट्र को समर्पित करने के लिए आयोजित समारोह में यह बात कही।
