शिमला, 17 अप्रैल राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मंगलवार से शिमला के चार दिन के दौरे पर रहेंगी। मुर्मू पिछले साल ही राष्ट्रपति बनीं थी जिसके बाद शिमला का यह उनका पहला दौरा होगा। शिमला दौरे के दौरान वह शिमला से सटे छराबड़ा स्थित राष्ट्रपति निवास दी रिट्रीट में रुकेंगी। उनके आगमन को लेकर शासन-प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। राष्ट्रपति 19 अप्रैल को उपनगर समरहिल स्थित हिमाचल विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगी।
राष्ट्रपति के प्रदेश विवि में आने के चलते कैनेडी चौक से लेकर बालूगंज तक सड़क पर यातायात 19 अप्रैल को प्रतिबंधित रहेगा। इस संबंध में जिला दंडाधिकारी आदित्य नेगी की ओर से सोमवार को आदेश जारी किए गए हैं। इसके मुताबिक सुबह 10 से लेकर सायं 5 बजे तक सभी प्रकार के वाहनों के लिए यातायात बंद रहेगा। आपातकाल वाहनों पर ये नियम लागू नहीं होंगे।
राष्ट्रपति के प्रवास के चलते सुरक्षा कड़ी, 1500 जवान सम्भालेंगे सुरक्षा का जिम्मा
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के शिमला दौरे को लेकर पुलिस ने सुरक्षा कड़ी करते हुए शहर में पहरा बढ़ा दिया है। पुलिस जवानों ने सोमवार को सुरक्षा का जिम्मा संभाल लेंगे। शहर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात की गई है। करीब 1500 जवान इस दौरान सुरक्षा का जिम्मा संभालने के लिए तैनात रहेंगे। 250 जवान यातायात व्यवस्था देखेंगे। सुरक्षा के मद्देनजर पूरे शहर को 6 सेक्टर में बांटा गया है। एएसपी, डीएसपी व इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी सेक्टर इंचार्ज होंगे। जुब्बड़हट्टी एयरपोर्ट से लेकर छराबड़ा तक पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं।
शिमला पुलिस ने छराबड़ा से लेकर नवबहार तक 16 किलोमीटर तक सड़क के किनारे अवैध रूप से पार्क गाड़ियों को हटा दिया है। पुलिस वाहन मालिकों को सूचित कर रही है कि वह अगले चार दिन यहां सड़क किनारे वाहन पार्क न करें। राष्ट्रपति के प्रवास के मद्देनजर पुलिस व प्रशासन ने आज शहर में रिहर्सल भी की।
