भुवनेश्वर, 24 अप्रैल । राजधानी में सोमवार को जी 20 के तीसरी शिक्षा वर्किंग ग्रुप की बैठक के परिप्रेक्ष्य में स्थानीय आईएमएमटी परिसर में आयोजित `ट्रांसफार्मिंग लॉजिस्टिक फॉर कोस्टल इकोनॉमिक विद अ फोकस ऑन सस्टेनेबिलिटी' सम्मेलन का शुभारंभ हुआ। केन्द्रीय कौशल विकास, उद्यमिता एवं सूचना प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर केंद्रीय राज्यमंत्री चंद्रशेखर ने कहा कि युवा भारत के छात्र किसी प्रकार के विमर्श व चर्चा के सबसे महत्वपूर्ण घटक हैं। उन्होंने छात्रों से अपने करियर में स्किल जैसे महत्वपूर्ण विषय को शामिल करने पर जोर दिया।
इससे पहले केंद्रीय राज्यमंत्री चंद्रशेखर सोमवार सुबह भुवनेश्वर पहुंचे। एयरपोर्ट पर नेशनल स्किल डवलपमेंट कॉर्पोरेशन के प्रमुख मयंक भटनागर, क्षेत्रीय प्रमुख भावना वर्मा, राज्य के एंगेजमेंट अधिकारी स्मृति रंजन बिश्वाल तथा राज्य सरकार के अन्य अधिकारियों ने उनका स्वागत किया।
गौरतलब है कि राजधानी भुवनेश्वर में जी-20 एजुकेशन वर्किंग ग्रुप सम्मेलन 23 से 28 अप्रैल तक चलेगा। आईएमएमटी परिसर में आयोजित इस पांच दिवसीय सम्मेलन में भविष्य की कार्यशैली, प्रदर्शनी, बैठक व सेमिनार आयोजित किए जा रहे हैं।
