वडोदरा/अहमदाबाद, 24 अप्रैल हरिद्वार से केदारनाथ के लिए रवाना हुआ वडोदरा के श्रद्धालुओं का दल भारी बर्फबारी के कारण गौरीकुंड में फंसने के बाद सुरक्षित रूप से केदारनाथ पहुंच गया है। केदारनाथ का कपाट 25 अप्रैल को खुलेगा, जिसके बाद दल के सदस्य दर्शन कर आगे की यात्रा पर रवाना होंगे।
बाबा केदारनाथ का कपाट मंगलवार को खुलेगा। गुजरात के वडोदरा से 800 यात्रियों का पहला जत्था केदारनाथ पहुंचा है। भारी बर्फबारी के कारण शनिवार को हरिद्वार से केदारनाथ को निकले वडोदरा के श्रद्धालुओं का दल गौरीकुंड के पास फंस गया था।
टूर ऑपरेटर सेजल व्यास ने मीडिया को बताया कि सभी यात्री सुरक्षित रूप से केदारनाथ पहुंच गए हैं। पांच दिन पूर्व जमकर बर्फबारी हुई थी। लेकिन दो दिनों से बर्फबारी बंद है। इसके कारण 4-5 घंटे के ब्रेक के बाद सभी यात्रियों को बेस कैम्प पहुंचाया गया। इसके बाद वे केदारनाथ पहुंच गए हैं।
