मीरजापुर, 1 मई (हि.स.)। जमालपुर क्षेत्र के कैमारसूलपुर गांव में सोमवार को अंतरराष्ट्रीय श्रम दिवस पर मानव संसाधन एवं महिला विकास संस्थान एवं टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के सहयोग से वयस्क साक्षरता कार्यक्रम साक्षरता से सिद्धि का शुभारंभ किया गया।
ग्राम प्रधान संतोष कुमारी ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं फीता काटकर केंद्र का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि केंद्र का शुभारंभ सराहनीय पहल है। हम शिक्षित होंगे तो अपने बच्चों को भी अच्छी शिक्षा प्रदान करेंगे। केंद्र के माध्यम से गांव के श्रमिकों को साक्षर कर उनकी समस्याओं को दूर किया जाएगा। गांव के वयस्क सदस्यों को डिजिटल साक्षरता, वीडियो एवं किताबों के माध्यम से पढ़ना-लिखना सिखाया जाएगा। इस दौरान लालफूल, राजीव सिंह, नारायण कुमार, गुलाब, अखिलेश समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
