जी20 की बैठकें जम्मू की बजाय लद्दाख और कश्मीर में तय, यह दुर्भाग्यपूर्णः फारूक | The Voice TV

Quote :

"मेहनत का कोई विकल्प नहीं, बस मजबूत इरादों के साथ आगे बढ़ते रहो।"

National

जी20 की बैठकें जम्मू की बजाय लद्दाख और कश्मीर में तय, यह दुर्भाग्यपूर्णः फारूक

Date : 01-May-2023

 जम्मू, 1 मई (हि.स.)। नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने सोमवार को सरकार पर हमला करते हुए कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि जी20 की बैठकें लद्दाख और कश्मीर में निर्धारित हैं, जम्मू में नहीं। इसके बावजूद भाजपा के नेता इस मुद्दे को नहीं उठाते हैं। उन्होंने इसके लिए भाजपा नेताओं की आलोचना की।


फारूक अब्दुल्ला ने जम्मू में गैर-स्थानीय लोगों के बसने का विरोध किया और दावा किया कि इससे डोगरा की पहचान खतरे में है। उन्होंने कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि जी20 की बैठक लद्दाख और कश्मीर में हो सकती है लेकिन जम्मू में नहीं। क्या जम्मू महत्वपूर्ण नहीं है? दुख की बात तो यह है कि भाजपा के जो नेता जम्मू-जम्मू और डोगरा-डोगरा का नारा लगाते नहीं थकते थे, उन्होंने भी इस मुद्दे को नहीं उठाया। उन्होंने जम्मू को हल्के में लिया है कि यह उनकी जेब में है।

यहां प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) मिशन के तहत 336 फ्लैटों के आवंटन के लिए अस्थायी या स्थायी रूप से जम्मू में प्रवास करने वाले लोगों से ऑनलाइन आवेदन मांगने वाले जम्मू-कश्मीर हाउसिंग बोर्ड द्वारा जारी सार्वजनिक नोटिस के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि यह दिखाता है कि हम हर समय क्या कहते रहे हैं कि जनसांख्यिकीय परिवर्तन लाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जम्मू अपनी पहचान खोने जा रहा है, डोगरा की पहचान गायब होने जा रही है और यही महाराजा (हरि सिंह अंतिम डोगरा शासक) के खिलाफ और उसूलों के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि नेकां संस्थापक शेख अब्दुल्ला या हमारी पार्टी नहीं थी, जो 1927 में नौकरी और भूमि की सुरक्षा के लिए राज्य विषय कानून लेकर आई थी। अब्दुल्ला ने कहा कि महाराजा चाहते थे कि उनकी संस्कृति और पहचान बरकरार रहे।


उन्होंने कहा कि अगर यहां बाहरी लोगों को बसाया जाएगा तो स्थानीय कहां जाएंगे। वे डोगरा पहचान को खत्म करना चाहते हैं और यह बहुत आश्चर्य की बात है कि भाजपा का एक भी नेता इस बारे में नहीं बोलता। बाहर के लोग यहां आकर बसेंगे और धीरे-धीरे हमारी जमीन और नौकरियां ले लेंगे।

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि क्या आतंकवाद कभी खत्म हुआ है? वे दावा कर रहे थे कि अनुच्छेद 370 (2019 में) के निरस्त होने के साथ आतंकवाद समाप्त हो गया है। अब कोई अनुच्छेद 370 नहीं है लेकिन आतंकवाद अभी भी है।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement