अयोध्या, 23 जुलाई । पश्चिम बंगाल के राज्यपाल डॉ सीवी आनंद बोस ने रविवार को राम मंदिर में दर्शन पूजन कर विराजमान रामलला की आरती उतारी। अयोध्या आये राज्यपाल डॉ सीवी आनंद बोस ने निर्माणाधीन मंदिर के गर्भ गृह में प्रणाम किया। उन्होंने निर्माणाधीन मंदिर निर्माण का अवलोकन किया।
इस अवसर पर श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने उन्हें अंग वस्त्र और प्रसाद भेंट करके स्वागत किया।
