मुहर्रम व मजहबी जुलूसों के जरिए हिंदुओं पर हमले बर्दाश्त नहीं : विहिप | The Voice TV

Quote :

"मेहनत का कोई विकल्प नहीं, बस मजबूत इरादों के साथ आगे बढ़ते रहो।"

National

मुहर्रम व मजहबी जुलूसों के जरिए हिंदुओं पर हमले बर्दाश्त नहीं : विहिप

Date : 30-Jul-2023

 नई दिल्ली, 30 जुलाई । विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के केंद्रीय संयुक्त महामंत्री डॉ. सुरेन्द्र जैन ने मुहर्रम पर मुस्लिम समाज के एक वर्ग द्वारा देशभर में की गई हिंसा की रविवार को निंदा की। उन्होंने कहा कि यह हिंसक वृत्ति संपूर्ण सभ्य समाज के लिए चिंता का विषय है।

डॉ. जैन ने एक बयान में कहा कि कहीं पर कावड़ियों पर हमले किए गए तो कहीं पर मंदिर के ऊपर मुहर्रम का झंडा लगाने से रोकने पर हमले किए गए। दिल्ली के नांगलोई में तो केवल पुलिस पर ही नहीं, वहां से निकल रहे बसों, कारों स्कूटर एवं मोटरसाइकिलों पर हमले किए गए तथा हिंदुओं को लाठियों और पत्थरों से पीटा गया। इसके कारण वहां वाहनों का तो नुकसान हुआ ही, दसियों हिंदू व पुलिसकर्मी भी घायल हुए। विहिप इस अमानवीय हिंसा की कठोरतम शब्दों मे निंदा करती है। चाहे ईद हो या मुहर्रम और रमजान, चाहे मुस्लिम त्योहार हो या हिंदू त्योहार, इस प्रकार की आक्रामकता पिछले कई वर्षों में तेजी से बढ़ रही है।

डॉ. जैन ने कहा कि इन हमलों में एक विशेष रणनीति दिखाई दे रही है। हमलावरों में अवयस्क बच्चों को आगे किया जाता है जिससे अगर वे पकडे़ भी जाएं तो मामूली सजा पाकर जेल से छूट जाएं। यह स्पष्ट दृष्टिगोचर होता है कि यह एक योजनाबद्ध षड्यंत्र के अंतर्गत हो रहा है। पहले मुस्लिम समाज के कुछ नेता और मौलवी किसी ना किसी बहाने से हिंसा के लिए भड़काते हैं और फिर पकड़े जाने पर बड़े वकीलों की फौज खड़ी हो जाती हैं।

उन्होंने कहा कि इन षड्यंत्रों से हिंदुओं और देश का तो नुकसान हो ही रहा है, स्वयं मुस्लिम समाज के लिए भी आत्मघाती है। वे अपनी युवा पीढ़ी को विकास नहीं, विनाश की ओर ले जा रहे हैं। उन्हें यह समझना होगा कि हिंदू भी कब तक मार खाता रहेगा। पुलिस प्रशासन को भी अपनी भूमिका पर पुनर्विचार करना होगा। वहीं हिंदू त्योहार एवं शोभायात्राओं में मुस्लिम बहुल इलाकों को संवेदनशील घोषित कर वहां से यात्रा का मार्ग बदल दिया जाता है तो मुस्लिम त्योहारों और जुलूसों में भी यही मापदंड अपनाना चाहिए।

डॉ. जैन ने कहा कि विहिंप इन सेकुलरवादी राजनेताओं और मुस्लिम नेताओं से यह अपील करती है कि उन्हें अपनी भूमिका पर पुनर्विचार करना चाहिए। वे किस प्रकार के समाज का निर्माण करना चाहते हैं? त्योहारों पर समाज बंटना नहीं चाहिए अपितु उनको मिलकर मनाना चाहिए। यह अलगाववादी मानसिकता समाज के सभी वर्गों के लिए घातक है। सबको मिलकर इस मानसिकता को रोकना चाहिए न कि अपने स्वार्थों के लिए ये स्वार्थी नेता और मौलवी इसको प्रोत्साहन दें।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement