बीएसएफ ने जम्मू-कश्मीर के अरनिया सेक्टर में घुसपैठिये को मार गिराया | The Voice TV

Quote :

"मेहनत का कोई विकल्प नहीं, बस मजबूत इरादों के साथ आगे बढ़ते रहो।"

National

बीएसएफ ने जम्मू-कश्मीर के अरनिया सेक्टर में घुसपैठिये को मार गिराया

Date : 31-Jul-2023

 श्रीनगर, 31 जुलाई । सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने जम्मू-कश्मीर में सीमापार से घुसपैठ की कोशिश को विफल कर दिया। बीएसएफ के जवानों ने आरएस पुरा के अरनिया सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर देररात घुसपैठिये को मार गिराया। इसके बाद जवानों ने क्षेत्र में तलाशी अभियान तेज कर दिया।



बीएसएफ के अधिकारियों ने बताया कि सतर्क सीमा रक्षकों ने इस घुसपैठिए को बार-बार चेताया। घुसपैठिये ने हर बार चेतावनी को नजरअंदाज किया। वह देररात करीब 1ः50 बजे अरनिया सेक्टर में जबोवाल सीमा चौकी के पास सीमा बाड़ को पार कर चकमा देने के लिए इधर-उधर भागने लगा। इस दौरान जवानों की गोलीबारी में वह मारा गया। उल्लेखनीय है कि इससे पहले 25 जुलाई को सांबा जिले के रामगढ़ सेक्टर में चार किलोग्राम से अधिक हेरोइन लेकर आ रहे पाकिस्तान के एक घुसपैठिए को बीएसएफ के जवानों ने मार गिराया था।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement