नई दिल्ली, 31 जुलाई । आम आदमी पार्टी (आप) ने दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र सरकार (संशोधन) बिल, 2023 पर संसद में पार्टी के रुख का समर्थन करने के लिए सोमवार को अपने सभी राज्यसभा सदस्यों को 4 अगस्त तक सदन में मौजूद रहने के लिए तीन लाइन का व्हिप जारी किया है।
राज्यसभा में 'आप' के मुख्य सचेतक और सांसद सुशील गुप्ता द्वारा जारी व्हिप में कहा गया है कि केंद्र सरकार द्वारा दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र सरकार (संशोधन) बिल, 2023 पर चर्चा और पारित कराने के लिए सोमवार 31 जुलाई से 4 अगस्त, 2023 तक राज्यसभा में अत्यंत महत्वपूर्ण मुद्दे उठाए जाएंगे। इसलिए इस दौरान राज्यसभा में पार्टी के सदस्य सुबह 11 बजे से सदन में उपस्थित रहें और पार्टी के रुख का समर्थन करें।
