संसद में गतिरोध के बीच राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने सदन में कामकाज के सुचारू संचालन सुनिश्चित करने के लिए आज एक सर्वदलीय बैठक की। यह बैठक श्री धनखड़ के कक्ष में हुई। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और अर्जुन राम मेघवाल, विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, द्रविड़ मुन्नेत्र कडगम के तिरुचि शिवा, तृणमूल कांग्रेस के सुखेंदु शेखर रॉय, सी पी आई के बिनॉय विश्वम, राष्ट्रीय जनता दल के प्रोफेसर मनोज झा तथा अन्य बैठक में शामिल हुए।
