भारत और ओमान के बीच रक्षा सहयोग को और सुदृढ करने के लिए भारतीय नौसेना प्रमुख एडमिरल आर. हरि कुमार तीन दिन की यात्रा पर आज ओमान पहुंचे। ओमान की रॉयल नेवी के कमांडर रेयर एडमिरल सैफ नसीर अल राहबी के साथ हुई आज हुई उनकी बैठक में आपसी हित के मुद्दों पर सार्थक बातचीत हुई। दोनों पक्षों के बीच नौसेना प्रमुखों के बीच खाड़ी क्षेत्र में समुद्री सुरक्षा को बढ़ाने और रक्षा से जुड़े मुद्दों पर सहयोग करने की साझा प्रतिबद्धता पर बातचीत की।
भारत और ओमान के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यासों, प्रशिक्षण कार्यक्रमों और रक्षा साजो सामानों की बिक्री के जरिए हाल ही में रक्षा संबंधों में घनिष्ठता आ रही है। नौसेना प्रमुख एडमिरल हरि कुमार की ओमान यात्रा दोनों देशों के बीच रक्षा संबंधों को सुदृढ़ करने की दिशा में महत्वपूर्ण मानी जा रही है। कल ही भारतीय नौसेना का स्वदेशी आईएनएस विशाखापट्टनम ओमान के मस्कट पहुंचा था।
