गुजरात: आतंकी संगठन अलकायदा के तीन अहम मददगार गिरफ्तार | The Voice TV

Quote :

"मेहनत का कोई विकल्प नहीं, बस मजबूत इरादों के साथ आगे बढ़ते रहो।"

National

गुजरात: आतंकी संगठन अलकायदा के तीन अहम मददगार गिरफ्तार

Date : 01-Aug-2023

 गुजरात एटीएस ने राजकोट के सोनी बाजार से आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश करते हुए सोमवार देर रात आतंकी संगठन अलकायदा से जुड़े तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इनके पास से पिस्तौल और 10 कारतूस जब्त किये गए हैं। आज तीनों को रिमांड के लिए राजकोट कोर्ट में पेश किया जाएगा।

गुजरात एटीएस ने कल देर रात राजकोट में ऑपरेशन चलाकर तीन आरोपितों अमन, अब्दुल शुकूर और सैफ नवाज को गिरफ्तार कर लिया। सभी आरोपित आतंकी संगठन अलकायदा के लिए स्लीपर सेल की फंडिंग और अन्य तरह की मदद में सक्रिय थे। मूल रूप से पश्चिम बंगाल के रहने वाले तीनों आरोपित छह महीने से शहर के सोनी मार्केट में काम कर रहे थे।

कुछ दिनों पहले गुजरात एटीएस ने अलकायदा से जुड़े लोगों को पकड़ा था जो लोग मूल रूप से बांग्लादेशी थे। इनकी आगे की जांच एनआईए को सौंपी गई थी। जिसमें सोमवार देर रात गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपितों का विवरण सामने आया।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement