भारत डायनामिक्स लिमिटेड-बीडीएल ने अपने नये अधिकृत विश्वस्तरीय सीकर सुविधा केन्द्र पर निर्मित अगली पीढी की हथियार प्रणाली - पहले रेडियो फ्रिक्वेन्सी सीकर ऑफ आकाश रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन को सुपुर्द कर दिया है।सीकर टर्मिनल चरण में लक्ष्य को भेदने के लिए हवा से हवा और जमीन से हवा मार करने वाली मिसाइल में प्रयोग की जाने वाली एक महत्वपूर्ण और प्रौद्योगिकी आधारित सबसिस्टम है।
रेडियो फ्रिक्वेन्सी सीकर की रूपरेखा डी.आर.डी.ओ. के अनुसंधान केन्द्र ईमारत द्वारा तैयार की गयी है। इसका निर्माण बीडीएल ने हैदराबाद स्थित अपनी कंचनबाग इकाई के अपने विश्वस्तरीय सीकर सुविधा केन्द्र पर किया है।
बीडीएल की कंचनबाग इकाई में कल आयोजित एक विशेष समारोह में बीडीएल के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक कमोडोर ए. माधवराव ने बीडीएल द्वारा निर्मित पहले रेडियो फ्रिक्वेन्सी सीकर को रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन के सचिव और अध्यक्ष डॉक्टर समीर वी कामत को सुपुर्द किया।
