सरकार ने कहा है कि प्रधानमंत्री-स्वनिधि योजना से 38 लाख फेरी वालों को लाभ हुआ है। यह योजना वर्ष 2020 में शुरू की गई थी। इसके तहत फेरी वाले 10 हजार रूपए तक का कार्यशील पूंजी-ऋण ले सकते हैं। इसे एक वर्ष की अवधि में मासिक किस्तों में चुकाया जा सकता है। लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान पूरक प्रश्नों का जवाब देते हुए आवासन और शहरी कार्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि इस योजना के तहत 41 प्रतिशत ऋण महिलाओं को दिया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने फेरी वालों को लगभग 50 लाख ऋण उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा है।
