केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने बताया कि देश में आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत कुल 24 करोड़ 30 लाख आयुष्मान कार्ड बनाए गए हैं। लोकसभा में एक प्रश्न के उत्तर में डॉ. मंडाविया ने कहा कि इस साल जुलाई तक योजना के तहत कुल 5 करोड़ 43 लाख अस्पताल में दाखिले को मंजूरी दी गई है। उन्होंने कहा कि इस योजना के लिए 66 हजार 763 करोड़ रुपये की राशि मंजूर की गयी है। यह योजना पूरी तरह से कैशलेस उपचार के प्रावधान के साथ एक वर्ष के लिए प्रति परिवार 5 लाख रुपये का स्वास्थ्य कवर प्रदान करती है।
