राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज तमिलनाडु और पुडुचेरी की चार दिन की यात्रा पर रवाना हो रही हैं। अपने दौरे के पहले दिन राष्ट्रपति नीलगिरि जिले में मुदुमलाई, टाइगर रिजर्व देखने जायेंगी। वे ऑस्कर विजेता लघु फिल्म एलिफेन्ट विस्पर्ज, बोमान और बेली के कलाकारों के साथ बातचीत करेंगी और उन्हें व्यक्तिगत रूप से बधाई देंगी।
राष्ट्रपति कल प्रतिष्ठित मद्रास विश्वविद्यालय के 165 वें दीक्षांत समारोह में उपस्थित रहेंगी। इस समारोह के बाद राष्ट्रपति तमिलनाडु के राजभवन में कमजोर जनजातीय समूहों के साथ बातचीत करेंगी। राष्ट्रपति राजभवन के दरबार हॉल का नामकरण भारतियार हॉल करेंगी।
राष्ट्रपति अपनी यात्रा के अंतिम दिन पुडुचेरी में ओरोविले में मातृमंदिर भी देखने जायेंगी। इसके बाद पुडुचेरी में राष्ट्रपति अन्य समारोहों में भाग लेंगी।
