केन्द्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह कल पुणे में सहकारी समितियों के केंद्रीय पंजीयक कार्यालय के डिजिटल पोर्टल का शुभारंभ करेंगे। इसका मुख्य उद्देश्य पूरी तरह पेपर रहित आवेदन, बहुराज्य सहकारी समिति अधिनियम और नियमों का स्वत: अनुपालन, व्यापार सुगमता, डिजिटल संवाद और प्रक्रिया को पारदर्शी बनाना है।
यह परियोजना नए आवेदनों के पंजीकरण में सहायक सिद्ध होगी और कार्यशैली मे सुगमता लाएगी। देश में एक हजार पांच सौ पचास से अधिक बहु-राज्य सहकारी समितियाँ पंजीकृत हैं।
