सरकार ने देशभर में छह लाख चालीस हजार गांवों में भारत नेट के विस्तार के लिए एक लाख 39 हजार पांच सौ 79 करोड रूपये आवंटित किये हैं। संचार मंत्रालय ने बताया कि भारत नेट की विस्तार परियोजना लगभग दो वर्ष में पूरी की जाएगी। मंत्रालय ने कहा है कि देश की 60 हजार ग्राम पंचायत गांवों में आठ महीने में प्रायोगिक परियोजना की सफलता के बाद विस्तार परियोजना शुरू करने का फैसला किया गया। संचार मंत्रालय ने बताया कि भारत नेट, प्रायोगिक परियोजना में एक लाख 94 हजार गावों तक पहुंच गया है और अब तक पांच लाख 67 हजार घरों में भारत नेट कनेक्शन सक्रिय है।
