प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पांच सौ आठ रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखेंगे। इन स्टेशनों का पुनर्विकास अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत 24 हजार चार सौ 70 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से किया जाएगा। शहर के दोनों तरफ उचित एकीकरण के साथ इन स्टेशनों को सिटी सेंटर के रूप में विकसित करने के लिए मास्टर प्लान तैयार किए जा रहे हैं। एकीकरण का यह दृष्टिकोण रेलवे स्टेशन के आस-पास समग्र शहरी विकास के उद्देश्य से प्रेरित है।
