राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूहों की प्रगति और उनका कल्याण सुनिश्चित करने के लिए शिक्षा और रोजगार में उन्हें आरक्षण देने की वकालत की है। चेन्नई में आज राजभवन में तमिलनाडु के विशेष रूप से कमजोर समूहों के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत करते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि इन समुदायों को आरक्षण देने से उनके बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल पायेगी और वे अपने समाज की बेहतरी के लिए काम कर पायेंगे।
राष्ट्रपति ने नीट परीक्षा सफलतापूर्वक पास करने वाले पहले टोडा छात्र को बधाई दी और उसकी सफलता को एक महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया। राष्ट्रपति ने राजभवन में महान कवि-महाकवि सुब्रमण्य भरतियार की प्रतिमा का अनावरण किया और राजभवन के दरबार हॉल का नाम बदलकर भरतियार मंडपम किया।
