भारत स्टार्टअप उद्यमों, निवेशकों, इंक्यूबेटर्स और उद्यमियों के बीच सहयोग बढ़ाने के लिए इस वर्ष ब्रिक्स स्टार्टअप फोरम शुरू करेगा। वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कल ब्रिक्स उद्योग मंत्रियों के सातवें सम्मेलन में यह घोषणा की। देश में आये बदलावों का जिक्र करते हुए श्री गोयल ने र्स्टाटअप इंडिया पहल के विस्तार का भी उल्लेख किया। इस पहल के तहत देश में लगभग एक लाख र्स्टाटअप उद्यम शुरू हुए हैं। ब्राजील, रूस, चीन और दक्षिण अफ्रीका के उद्योग मंत्रियों ने भी ब्रिक्स देशों के बीच डिजिटीकरण, औद्योगीकरण, नवाचार, समावेशन और निवेश बढ़ाने पर जोर दिया। उन्होंने सदस्य देशों के बीच बाजार अवसर सृजित किए जाने और महिलाओं, युवाओं और सुविधा वंचित वर्गों द्वारा इनके प्रबंधन पर बल दिया।
